¡Sorpréndeme!

Farmers Protest Outside Haryana CM's Residence| किसानों ने किया सीएम आवास का घेराव, तोड़े बैरिकेड

2021-10-02 139 Dailymotion

#KisanAndolan #FarmerProtest #CMManhoharLal
Haryana के Farmers ने Saturday को Karnal में CM Manhohar Lal के Residence का घेराव किया। Farmers प्रदेश में धान की खरीद शुरू होने में देरी के मुद्दे पर Manhohar lal के निवास के 'घेराव' के लिए इकट्ठा हुए। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर तैनात हैं। प्रदर्शनकारी किसानों ने पुलिस बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने का प्रयास किया, जिसके बाद किसान और पुलिस आपस में उलझ गए। वहीं Farmers को रोकने के लिए पुलिस ने Water Cannon का भी इस्तेमाल किया गया।